Unclaimed Deposits ( images 1 )

Unclaimed Deposits rakam kaise wasule Best open kanoon 2024

Unclaimed Deposits ( images 1 )
Share This Article

Unclaimed Deposits – आपके बैंक में जमा रकम अनक्लेम्ड – लावारिस न हो जाये क्या करें |
क्या कहता है RBI kanoon.

आपने अपनी मेहनत की कमाई से थोडा -थोड़ा रुपये बचाकर बैंक में जमा किये है। आपको उसे निरन्तर रूप से चलाते रहना है। और आप उसमे 10 वर्षो की प्रक्रिया में कोई भी लेन -देन का कार्य सम्पन नहीं करते है। तो बैंक में जमा राशि Unclaimed Deposits अर्थात लावारिस हो जाती है

 

इन Unclaimed Deposits में ( फिक्स डिपाजिट ) F.D भी सम्मलित होती है।

Bank द्वारा जब आपकी Rakam लावारिस घोषित कर दी जाती है व बाद में आपको पता चलता है तो इसे अपनी रकम साबित करने के लिए बहुत सारे एविडेंस मांगे जाते है।

_Team Banner( image 1)

आज हम open Kanoon में जानेंगे कि Unclaimed Deposits रुपये को Bank से निकालने के लिए क्या करना चाहिए। व हमें किन बातों का ध्यान रखना है जिससे हमारी पैसे लावारिस न हो।

How do I claim unclaimed deposits from my bank?

आपको सबसे पहले अपने बैंक अधिकारी से कांटेक्ट करना होगा व बैंक खाते से सम्बंधित Legale दस्तावेज दिखाने होंगे, आपका नाम नॉमिनी के रूप में दर्ज है आप इसके कानूनी उत्तराधिकारी बन जाते है।

बैंक अधिकारी आपको परेशान करता है तो आप बैंक लोकपाल में शिकायत कर सकते है।

आप RBI पोर्टल पर अपने सभी दस्तावेजों के साथ शिकायत भेज सकते है क्योकि आपकी लावारिस रकम RBI Bank में जमा कर दी जाती है।

Google Ads ( image 4 )

अगर आपको दोनों जगहों से निराशा हाथ लगी है तो आप जिला उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटा सकते है।

बैंकों व निजी सेक्टरों में यह जमा राशि 45 हजार करोड़ रुपये के पास पहुंच गई है। साल 2023 तक इसमें सालाना 25-30 % बढ़ोतरी हुई है। सरकारी बैंको में 40,180 करोड़ रूपए व निजी सेकटर में 7 हजार करोड़ रूपए है

Unclaimed Deposits Money का यूज़ कहाँ होता है।

Unclaimed Deposits ( images 1 )

Banks में लावारिस जमा राशि को Depositor Education and Awareness Fund में पहुंचा दिया जाता है। सरकार जरुरत के हिसाब से अलग -अलग सेकटरों में निवेश करती है।

वह उपाए जिससे आपकी Rakam लावारिस न जाए

  • आप जब कभी बैंक खाता खोले तो नॉमिनी जरूर सलेक्ट करें ताकि आपकी राशि सुरक्षित हो सके।
  • अपने खाते से सम्बंधित KYC Update लगातार करते रहे ताकि आपका खाता चालू अवस्था में रहे।
  • अपने खाते में जमा राशि के बारे में परिवार के मेंबर को जरूर बताए।
  • जिन बैंक खातों को आप चला नहीं पा रहे है उन्हें तुरंत Closed कर दे।
  • fixed deposit करवाते समय या बाद में अपने फॅमिली मेंबर को जरूर बताए ताकि समय पर आपके या परिवार के काम आ सके।

Unclaimed Deposits ( images 2 )

प्रश्न: – उमेश कुमार मेरठ, उत्तर प्रदेश से पूछा है। कि मेरे पिताजी की FD कराई थी मेरे नाम लेकिन उसमे नॉमिनी नहीं चुना था, 10 साल पुरे हो गए लेकिन उसके कागज घर की साफ -सफाई करते समय थोड़े दिन पहले ही मिले है क्या करू? 

बैंक भी सही से जवाब नहीं दे रहा है।

देखिये, आपकी रकम Unclaimed Deposits में चली गई है अब उस खाता राशि को प्राप्त करने के लिए step by step प्रोसेस फॉलो करना होगा –

सबसे पहले आप अपने पिताजी का डेथ सर्टिफिकेट नोटराइज्ड करवाए व तहसील स्तर पर परिवार सदस्य प्रमाण पत्र ( वारिसान प्रमाण पत्र ) भी कहते है बनवाये तथा उसके बाद सक्सेशन सर्टिफिकेट अदालत से बनवाये और उसका आदेश प्राप्त कर सम्बंधित बैंक को दे वह आपके रूपए को देने से मना नहीं कर सकता है।

RBI ने 17 अगस्त 2023 से (UDGAM) portal की शुरुआत की है। आप दिए गए Link क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें | https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/register

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from Open Kanoon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading