QR Code Scams ( image1)

QR Code Scam से बचने के उपाए | Best Live Law News 2024

QR Code Scams ( image1)
Share This Article

मतलब की खबर – QR Code Scam se bachne ke upay – आपकी Personal Information लीक, अपना बचाव कैसे करें। Bank Account Nill

जब से डिजिटल युग की क्रांति आयी है सब कुछ आसान हो गया है सब Online Payment हो जाती है वह भी चुटकी बजाते ही। आपको सभी जगह QR Code मिलते है।

 मगर जिस प्रकार हमने स्वयं को Update किया उसी प्रकार जालसाजों ने भी अपने आपको अपडेट कर नए तरीकों का इस्तेमाल किया है।

मतलब की खबर – QR Code Scam se bachne ke upay – आपकी Personal Information लीक, अपना बचाव कैसे करें।

इन Cyber ठगों से बचने के लिए हमें बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है क्योकि यह हमारी अज्ञानता का फायदा उठा कर हमारा bank account खाली कर देते है। 

हाल ही में QR Code Scam का मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है।

 Bilaspur, Chhattisgarh में Cyber ठगों ने एक दिव्यांग को QR Code के जरिए हजारों रूपए का चूना लगा दिया।

ऐसा तब हुआ जब दिव्यांग ने अपनी tricycle Sell  के लिए OLX पर Post डाली थी। cyber criminal ने फोन पर सौदा तय कर advance देने के लिए QR Code मांगा इसके बाद दिव्यांग के Bank खाते से 32 हजार रुपए Withdrawnal का SMS आया। 

QR कोड का full form ‘Quick Response’.होता है। लेकिन ऐसी जल्दी का काम आपके लिए संकट के बादल तैयार कर देता है। इसके पीछे के दो कारण है। 

1 – पहला यह कि आपको ऐसे किसी प्रकार के स्कैम की नॉलेज नहीं है। 

2 – दूसरा यह कि अपना काम जल्दी पूरा होने के चच्कर में लापरवाही करते हो और QR Code Scam के जाल में फस जाते हो | 

QR Code के स्ट्रक्चर को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने Cyber experts उत्तर प्रदेश UP Police, Rahul मिश्रा जी से contacted किया और जाना – 

इसका डिजाइन square shape होता है। जिसमे आपकी bank details, URL, content details, व अन्य इन्फॉर्मशियन होती है। इसे इस प्रकार डिजाईन किया गया है की सिर्फ तकनीकी एक्सपर्ट ही इसके पोजीशन मार्क को पहचान पाते है। 

QR Code Scam को ठग कैसे अंजाम देते है ?

ANS – Cyber Crime करने वाले तकनीकी खामी का फायदा उठाते है वजह क्योकि QR कोड स्कैन होते ही उस साइट या बैंक UPI पर ले जाता है जो इसमें डाटा फीड कर दिया जाता है।

Brand: ANNI DESIGNER

ANNI DESIGNER Women’s Cotton Blend Straight Printed Kurta with Palazzo( -81% ₹489 )

लेकिन ठग इसकी नकल करके और उसमें अपना डाटा फीड करके भेज देते है जिसे स्कैन करते ही आपकी सारी डिटेल उनके पास पहुँच जाती है।

QR Code को डिकोड करने के लिए केवल एक camera और app की required पड़ती है।

  • QR-Code-Scams-image1-1

QR Code स्कैन करते समय अगर automatically कोई website ओपन हो रही है तो उसे तुरंत cancel करें।

किसी भी website से QR Code स्कैनर ऐप download न करें। इससे आपके Mobile में मालवेयर download होने का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादातर Mobile में camera app में इनबिल्ट एक scanner होता है।

अगर आप अपने phone, account या किसी personal digital platform पर कोई भी असामान्य गतिविधि देखते हैं तो तुरंत अपने Bank से contact करें और अपना password रीसेट करें।

किसी restaurant या public place पर लगे QR Code को स्कैन करते समय जांच लें कि इसके साथ कोई tampered तो नहीं की गई है। या मूल कोड के ऊपर कोई sticker pasted तो नहीं लगा है।

https://cybercrime.gov.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from Open Kanoon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading