CAA Kanoon ( image 4 )

CAA Kanoon क्या है लागू मायने | Best open kanoon 2024

CAA Kanoon ( image 4 )
Share This Article

CAA Kanoon Kya Hai

CAA Kanoon यह भारतीय संविधान के तहत नागरिकता के नियमों में संशोधन करता है। इस अधिनियम को 2019 में भारतीय संसद ने पारित किया था। इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य था कि-

CAA (Citizenship Amendment Act) का पूरा नाम “नागरिकता संशोधन अधिनियम” है। यह भारतीय संविधान के तहत नागरिकता के नियमों में संशोधन करता है। इस अधिनियम को 2019 में भारतीय संसद ने पारित किया था। इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य था.

 भारत में अल्पसंख्यक समुदायों से आए धार्मिक अल्पसंख्यक व्यक्तियों को नागरिकता प्रदान करना। इस अधिनियम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, और पाकिस्तान से आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, और ईसाई धर्म के लोगों को नागरिकता देने के लिए विधिक रूप से प्रावधान किया है।

CAA Kanoon, Team Banner( image 1)

Why are Muslims not included in CAA in hindi

CAA kanoon (नागरिकता संशोधन अधिनियम) में मुस्लिम समुदाय को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि यह अधिनियम अफगानिस्तान, बांग्लादेश, और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, और ईसाई धर्म के लोगों को संरक्षा और नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

CAA kanoon (नागरिकता संशोधन अधिनियम) में मुस्लिम समुदाय को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि यह अधिनियम अफगानिस्तान, बांग्लादेश, और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, और ईसाई धर्म के लोगों को संरक्षा और नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

CAA Kanoon विधेयक की राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

11-12- 2019 को Indian संसद में CAA को पारित किया गया था. 12-12-2019 को राष्ट्रपति ने इस विधेयक पर साइन किये। इस विधेयक के पक्ष में 125 व खिलाफ पक्ष में 105 वोट डाले गए थे.

CAA Kanoon image 1

इस संशोधन विधेयक से अफगानिस्तान व बांग्लादेश व पाकिस्तान से आए Hindu, व Sikh, व Buddhist, व Jain, व Parsi, व Christian, illegal प्रवासियों को citizenship के लिए पात्र बनाने के लिए citizenship अधिनियम, 1955 में संशोधन किया गया है।

CAA Kanoon image 2

What are the new provisions under the new law in Hindi

CAA Kanoon – नागरिकता अधिनियम – 2019 में देशीयकरण द्वारा citizenship का प्रावधान किया गया है।

 आवेदनकर्ता को पिछले 12 महीनों के समय व Back Time 14 वर्षों में से Last Year 11 महीने India में रहना चाहिए।

 Kanoon में छह धर्मों व 3 पड़ौसी देशों से संबंधित व्यक्तियों के लिए 11 Year की जगह 6 वर्ष तक का Time है।

CAA Kanoon ( images 5 )
Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from Open Kanoon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading