Tambe Ke Bartan Me Pani 2

Tambe Ke Bartan Me Pani | गर्मी के दिनों में पीना कितना सही?

Tambe Ke Bartan Me Pani 2
Share This Article

Tambe Ke – क्या गर्मी के दिनों में भी तांबे का पानी आप पीते हैं असावधानी से आपको हो सकती है एसिडिटी – कैसे और कितनी मात्रा में पानी पिए | 

काम की खबर – क्या गर्मी के दिनों में भी तांबे का पानी आप पीते हैं असावधानी से आपको हो सकती है एसिडिटी – कैसे और कितनी मात्रा में पानी पिए | 

गर्मी का मौसम शुरू होते ही यह बढ़ती जाती है। मैंने भी अपने पिताजी के कहने पर पानी पीने के लिए मिट्‌टी का मटका खरीद लिया | वहीँ हॉस्टल में मेरी फ्रेंड के रूम में पानी पीने के लिए मौसम के 12 महीने Tambe का जग व गिलास का प्रयोग करती है।

उसे इस प्रकार पानी पीते हुए 1 साल हो गया है उसे किसी ने सलाह दी थी तभी से यह सब चल रहा है। 

अब हमारे दिमाग में सवाल आता है कि कि ऐसी तेज गर्मी में भी धातु का पानी पीना कितना सही है कहीं कोई किसी प्रकार का रियक्शन तो नहीं हो जाता है। इसी कॉन्सेप्ट को आज open kanoon में क्लियर करेंगे। 

Experts Panel-

Dr. Anju Vishwakarma, Dietician

Dr. Hari Prasad Yadav, HOD, Gastroenterologist, Medanta Hospital

Dr. Ramakant Sharma, Naturopathy Specialist

प्रश्नः  What is copper charged water?

 ANS – Tambe Ke Bartan, bottle or jug में पानी भरकर उसे 8 घंटे के लिए छोड़ दें। सुबह के टाइम इस पानी को पिएं। इस process को ऑलिगोडायनेमिक effect कहते हैं, जिसमें Tambe के गुण पानी में घुल जाते हैं।

यही पानी copper water or copper charged water कहलाता है। Tamba पानी में मौजूद कई प्रकार के bacteria को खत्म कर उसका purifies water करता है। 

प्रश्नः – लोग Tambe Ke Bartan Me Pani रखकर क्यों पीते हैं?

ANS –  Founder of Isha Foundation जग्गी वासुदेव सद्गुरु अनुसार –  

  • Tambe Ke Bartan में रखा पानी पीने से शरीर में वात, व पित्त व कफ का बैलेंस बनाये रखता है।  इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बरक़रार रहती है। यह हमारे शरीर में खून को बढ़ाता है। तथा मृत कोशिकाओं को पुनः जीवित करता है। 

गर्मी के दिनों में Tambe Ke Bartan Me Pani पीने के लिए कुछ सावधानी बरतनी पड़ती है। जैसे –

1 Tambe Ke Bartan में पानी 8 घण्टे से ज्यादा रखा हुआ नहीं हो | 

  • – एक स्वस्थ व्यक्ति को 2 गिलास से ज्यादा नहीं पीना चाहिए | 
  • – पुरे दिन तांबे का पानी नहीं पीना चाहिए लगातार पानी पीने अपच, गैस, उल्टी आदि आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रश्नः – किन लोगों को Tambe Ke Bartan Me Pani बिल्कुल नहीं पीना चाहिए?

कुछ खास तरह की बीमारी वाले लोगों को Tambe Ke Bartan Me Pani पीने व खाना खाने से बचना चाहिए।

Read More – IPL 2024: धवन लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास? दिग्गज ने अपने करियर पर दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा

शरीर में Tambe की धातु की मात्रा अधिक होने से विल्सन डिजीज होती है। इसके बढ़ने से आंख,व  लिवर, व ब्रेन व शरीर के कई अंगों में Tamba जमा हो जाता है। ऐसे में आप Tambe ke Bartan का Use करेंगे तो स्थिति गंभीर हो जाएगी।

Fastrack Limitless Glide Advanced UltraVU HD Display|BT Calling|ATS Chipset|100+ Sports Modes & Watchfaces|Calculator|Voice Assistant|in-Built Games|24 * 7 HRM|IP68 Smartwatch

4K+ bought in past month

जब 8 घंटे से ज्यादा पानी बर्तन में होता है तो उसकी तासीर गर्म हो जाती है। जिसे हाइपर एसिडिटी कहते है। यह आपके बॉडी को नुकसान देती है। 

जरूरत से अधिक Tambe का पानी kidney patients को नुकसान पहुंचा सकता है। जिनके पैरों में swelling है फिर जो patients डायलिसिस पर हैं उन्हें पानी उतना सर्व करना चाहिए जितना वह यूरिन पास कर सके | 

Some people इसे हार्ट की बीमारी के लिए beneficial मानते हैं। लेकिन यह बात सब पेशेंट पर लागू नहीं होती है। चलते -चलते जिनकी सांस फूल जाये या हांफने लगे उन्हें तांबे का पानी नहीं पीना चाहिए | 

प्रश्नः – क्या पूरे दिन तांबे का पानी पीने से कितना नुकसान होता है।

ANS – अगर आप जरुरत से ज्यादा पीते है तो इससे सिर दर्द, vomiting, kidney and liver से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

प्रश्नः – क्या तांबे के बर्तन में हर प्रकार का खाना पकाया व खाया जा सकता है।

zkk-27th-march-slide-2_1679846562_cleanup


ANS – जी नहीं, तांबे के बर्तन में न तो हर चीज खायी व पकाई जा सकती है क्योकि उसमे केमिकल रिएक्शन होने का खतरा बना रहता है।

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from Open Kanoon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading