Cyber Bullying( image2)

साइबर बदमाशी-आपका बच्चा Cyber Bullying के जाल में तो नहीं | Best 5

Cyber Bullying( image2)
Share This Article

हमारे स्कूल में जाकर पढ़ते लिखते है तो माता -पिता बहुत खुश होते है की बड़ा होकर सफलता की नई कहानी लिखेगा। लेकिन एक दिन आपको खबर मिलती है की

आपका बच्चा डरा -सहमा , स्कूल में मारपीट, पढ़ाई में मन न लगना आदि कहीं आपका बच्चा Cyber Bullying के अटैक का शिकार तो नहीं।

कुछ समय पहले World Health Organization (WHO) ने स्कूली बच्चों के behavior पर एक स्टडी की है। इस study रिपोर्ट के तहत दुनिया भर के 44 देशों में हर sixth child cyber bullying का शिकार है।

इसका असर उनकी मानसिक हालत व उनकी पढ़ाई पर भी डालता है। इस अटैक के शिकार बच्चों के बारे में पता नहीं लगने पर अधिकांश सुसाइड कर लेते है।

इसलिए आज हम open kanoon में cyber bullying के बारे में बात करेंगे। और  जानेंगे कि-

इसके ग्रसित बच्चों की दिमागी हालत पर क्या असर पड़ रहा है?

 इसका कारण बच्चे का मोबाइल का बढ़ता इस्तेमाल तो नहीं ?

बच्चे के साथ Cyber Bullying होने पर माता -पिता क्या करें ?

माता -पिता इसकी किस प्रकार और कहाँ कम्प्लेन दर्ज करें ?

इस शब्द का सबसे पहले प्रयोग कनाडा के शिक्षक बिल बेलसी ने किया था। इसका AIM किसी भी पर्सन को टारगेट कर मानसिक क्षति पहुँचाना है। Cyber Bullying के सभी क्राइम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से किए जाते है। 

cyber bullying image 1

इस शब्द का सबसे पहले प्रयोग कनाडा के शिक्षक बिल बेलसी ने किया था। इसका AIM किसी भी पर्सन को टारगेट कर मानसिक क्षति पहुँचाना है। Cyber Bullying के सभी क्राइम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से किए जाते है।

किसी भी व्यक्ति की निजी इन्फॉर्मेशन को चुराकर बेचना या शेयर करना Information Technology ACT – 2008 के तहत धारा -43 व धारा -66( C ) व 66 ( E ) भी लगायी जाती है।

images
Young Star Insurance Police
Automatic Restoration:- 100% of the sum insured is restored once in a policy period. call now – C.P.Singh Star Helth
9897870906
How to download Star Health Insurance Plan

AD

Cyber स्टॉकिंग – यह एक Online किसी व्यक्ति का पीछा करना/ छेड़छाड़ करना या उसकी निजी जानकारियां निकालकर क्षति पहुँचाना आदि शामिल है। IPC की धारा – 354 ( c ), 354 ( d ) के तहत First Time 3 वर्ष की जेल और second time में 7 वर्ष की सजा का प्रावधान है।

What is a Cyber Bullying | साइबर बुलिंग क्या है

Cyber Bullying – यह Social Media का सहारा लेकर उसे शर्मिंदगी का अहसास कराना, धमकी देना, मानसिक दबाव बनाना आदि कार्य शामिल है।

आसान शब्दों में समझे तो उसके सम्मान को ठेस पहुँचाकर अपना कार्य सिद्ध किया जाता है। और इसमें गिरफ्तार बच्चे को शुरुआती माहौल में पता ही नहीं लगता।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from Open Kanoon

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading